
ओबरा (Obra) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र ज़िले में स्थित एक नगर है। यह शहर रेणु नदी और सोन नदी के किनारे बसा हुआ है और यहाँ स्थापित तपिय व जलविद्युत ईकाइयों के लिए प्रख्यात है। तपित बिजलीघर में १३ ईकाइयाँ हैं, और उसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता १५५० मेगावॉट है, जबकि पनबिजली से ९९ मेगावॉट (३३ मेगावॉट की ३ जल ईकाइयाँ) उत्पादित होते है। तलित बिजलीघर 'बी' में भारत का सर्वप्रथम २०० मेगावॉट की ईकाइ लगाई गई थी। ओबरा के आसपास के क्षेत्र पर कई राजवंशों का शासन रहा है, जिनमें ब्रह्मदत्त वंश, कुषाण, नागा, गुर्जर और प्रतिहार शामिल हैं। 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने इस क्षेत्र का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। 1989 में सोनभद्र जिले को मिर्ज़ापुर जिले से अलग कर दिया गया।





